एक साल पहले शादी के बाद से ही रिश्ते में दरार आ गई थी। कुछ महीने पहले ही उनके बेटी का जन्म हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही सिमरन अक्सर झगड़ा करती थी और फिर मायके चली जाती थी। करीब 10 दिन पहले सिमरन के परिजन बरेली आए और घर में विवाद करने के बाद सिमरन और उसकी नवजात बेटी को साथ लेकर शाहजहांपुर चले गए।
ससुराल में झगड़ा और धमकी
बताया जा रहा है कि सोमवार (Bareilly News) को राज अपनी पत्नी और बेटी को वापस लाने ससुराल गया, जहां उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। ससुराल पक्ष ने उस पर 5 लाख रुपये लेकर तलाक लेने का दबाव बनाया और धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो उसे और उसके परिवार को जेल भिजवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: पांच बच्चों की मां को हुआ प्यार, चार बच्चों के बाप संग हुई फरार, वायरल हुई फोटो ने मचाया हड़कंप
दहेज उत्पीड़न की शिकायत
इसी बीच सिमरन ने राज और उसके परिजनों के खिलाफ बरेली के महिला थाने में दहेज उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत कर दी। बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, लेकिन किसी नतीजे पर सहमति नहीं बन सकी। परिजनों का आरोप है कि महिला थाने से लौटते समय रास्ते में सिमरन के भाई, जो कि बरेली पुलिस में तैनात है, ने राज को दोबारा धमकाया और जेल भेजने की चेतावनी दी।
इंस्टाग्राम स्टेटस से बढ़ा तनाव
घटना के बाद मृतक राज आर्य की पत्नी सिमरन का इंस्टाग्राम स्टेटस वायरल हो रहा है, जिसमें उसने लिखा था, “आज 10:30 बजे तक भेज दूंगी जेल।” परिजनों का कहना है कि इस तरह के लगातार मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर ही राज ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस अफसरों का कहना है मामला घरेलू कलह का प्रतीत हो रहा है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है