Beauty Tips: डार्क सर्कल्स की समस्या से हैं परेशान, तो करे यह घरेलू उपाय

Beauty Tips: आखिरकार कौन नहीं चाहता कि वो अच्छा दिखे या खूबसूरत दिखे। लोग अक्सर बेहतर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी चीज़ें हमारा पूरा लुक खराब कर देती हैं। लोग आज भी नेचर से ज्यादा आपके चेहरे से जज करते हैं। सबसे पहली नज़र हर किसी चेहरे पर ही पड़ती हैं।लेकिन अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स हैं तो सबसे पहला ध्यान उन्हीं की ओर जाएगा। हम अक्सर अपने काम के चक्कर में अपनी आंखों का ध्यान रखना भूल जाते हैं । फिर चाहे आपकी आंखों में कितनी ही चमक क्यों न हो, आपके डार्क सर्कल्स के सामने वो फीकी ही पड़ जाएगी।

अक्सर पूरी नींद न लेना, थकान, रात-रात भर फोन चलाना और बढ़ती उम्र के चलते चेहरे पर डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। चेहरे पर काले गड्ढे के होने से आप अपनी उम्र से ज्यादा के नज़र आने लगते है। चेहरे पर हर वक्त थकावट नजर आती है। जिन लड़कियों को डार्क सर्कल्स होते हैं वो अक्सर इन्हें मेकअप से छिपाने की कोशिश करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हें पूरी तरह भी हटाया जा सकता है वो भी महज़ कुछ घरेलू उपाय के ज़रिए।

डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलू उपाय

एलोवेरा जेल

-रोजाना सोनेसे पहले रात को एक चम्मच एलोवेरा जेल हाथों लेकर डार्क सर्कल्स पर अच्छे से मसाज करें।

स्वीट आलमंड ऑयल

टमाटर

नींबू का रस

खीरा का पेस्ट

Exit mobile version