नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, आशीर्वाद किया प्राप्त

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखनाथ विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरेंगे। उन्होंने नामांकन भरने से पहले आज गोरखनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदाता संवाद किया।

सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान के साथ भगवान शिव से संपूर्ण विश्व के कल्याण, उद्धार, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने हवन भी किया। उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर गए और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने गोशाला में गायों के साथ भी गुजारा।

सीएम योगी के नामांकन में दाखिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। नामांकन के पूर्व सीएम और गृहमंत्री अमित शाह ने शहर में एक रैली को संबोधित भी किया।

Exit mobile version