यूपी के इस जिले में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव, 8 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: यूपी के गोंडा जिले में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने 06 प्रभारी निरीक्षक समेत 08 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। इस बदलाव में कोतवाली नगर, तरबगंज, करनैलगंज, नवाबगंज, इटियाथोक और खोडारे के थानों के प्रभारी शामिल हैं। खोडारे थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक को कोतवाली नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गोंडा में 8 पुलिसकर्मियों का तबादला 

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने नगर कोतवाल रहे राजेश कुमार सिंह को तरबगंज थाने भेजा है। तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह को इटियाथोक का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि मॉनिटरिंग सेल प्रभारी रहे श्रीधर पाठक को करनैलगंज (Uttar Pradesh) का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़े: देश में आज का मौसम कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं वज्रपात से प्रभावित, जानें अपने शहर की स्थिति

नवाबगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार राय का गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। उनके स्थान पर करनैलगंज के कोतवाल रहे निर्भय नारायण सिंह को नवाबगंज भेजा गया है। एसओजी प्रभारी एसआई सर्वजीत गुप्ता को खोडारे थाने की कमान सौंपी गई है।

यह भी पढ़े: Breaking News: केदारनाथ पैदल मार्ग पर भूस्खलन से 2 घायल, 3 यात्रियों की मौत

Exit mobile version