यूपी के गोंडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक 12 दिन मासूम जो मां की गोद में सो रही थी वह देर रात को अचानक गायब हो जाती है। हैरत की बात तो ये है कि मां को भी भनक तक नहीं लगी की आखिर बच्ची कहा गई। बच्ची को कोई जंगली जनवार लेकर गया या कोई इंसान। हालांकि बच्ची के परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आस पास के इलाके में बच्ची छानबीन कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है।जानकारी के मुताबिक बेहद ही रहस्यमय तरीके से बच्ची आधी रात सोते समय गायब गायब हो गई। वह महज 12 दिन की थी।

खोजबीन के बाद भी नहीं लगा सुराग
वहीं घर पर दरवाजे खिड़की ना होने से कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे है। लेकिन मुद्दा ये है कि काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का सुराग नहीं लगा है। पीड़ित परिवार ने डायल 112 को सूचना देने के बाद कई थानों की पुलिस बच्चे को खोजने में लगी है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को जंगली जानवर उठा कर ले गया है। क्योंकि जिस जगह मकान उस जगह गन्ने के खेत है। यह मामला नगर के पथवलिया नविहिया गांव का है।

6 बच्चों में से 12 दिन की मासूम गायब
वहीं इसी बीच पत्रकारों के सवाल करने पर गांव वालों ने बताया कि अभी सूचना मिली थी कि रात में 12 दिन की बच्ची गायब हो गई है। जंगली जनवार ले गए है या चोरी हुई है अभी कुछ पता नहीं लग पाया है। बच्ची के पिता का नाम परशुराम है। माता का नाम मधू है। तस्वीरों में दिखाई दे रहा घर पीएम आवाज योजना के तहत इन्हें दिया गया था। लेकिन घर पर अभी दरवाजा नहीं लगा है। हांलाकि गांव वाले ने बाताया की पीएम आवास योजना के तहत इन्हें पूरे पैसे दिए गए है। प्लास्टर हो गया है। अब दरवाजा लगा देंगे। वहीं परशुराम के कुल 6 बच्चे है। जिसमें से सबसे छोटी बेटी जो महज 12 दिन की वह कल आधी रात से घायब है।

ये भी पढ़े-केंद्र ने निर्धारित की दिल्ली नगर निगम में 250 सीटें, इतने वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित