ज्ञानवापी मामले को लेकर जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना बयान दिया है तब से सियासत काफी तेज हो गई है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो इस पर विवाद होगा वहीं अब मुख्यमंत्री के इस बयान पर सपा के सांसद डॉ एसटी हसन ने जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया है।
‘ठहरे पानी में लाठी मारेंगे तो हलचल होगी..
बता दें कि सपा नेता ने कहा कि हम अपने देश को कहां ले जाना चाहतें हैं। ऐसे देश में तो तीन हजार मस्जिदों पर विवाद है। अगर ठहरे पानी में लाठी मारेंगे तो फिर हलचल होगी ही। सपा के सांसद डॉ एसटी हसन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वहां पर पिछले 300 सालों से नामाज चल रही थी। जिस दौरान यह सब हुआ था उस वक्त देश में मुगल शासकों का राज था। इस तरह हम अपने भाईयों के बीच दरार क्यों डाल रहे हैं। इससे जनता को मुकसान होगा सिर्फ वोट की राजनीति करने वालों को ही इसका फायदा है।
बता देंं कि देश में ऐसी 300 मस्जिदें हैं जो विवादित है। उन्होंने कहा कि ये सब सिर्फ 2024 के लिए हो रहा है। एसे मुद्दें सिर्फ इसी वक्त क्यों उठते हैं? हम प्यार मोहब्बत से देश में रहते आए हैं, रह रहे हैं और रहते रहेंगे।