उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में STF और नोलोजपार्क पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में चिट- फंड कंपनी बनाकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि यह गिरोह क्रिपटो करेंसी के माध्यम से ठगी की गई रकम को चीन भेजते थे। आरोपी एंड्रायड ऐप बनाकर लोगों को
प्रलोभन देकर उनसे ऑनलाइन ठगी करते थे।
ठगों के कब्जे से 70 सिम, 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 4 मोबाइल फोन, गुरो मीडिया ऐप के पम्पलेट, 30 हजार रुपयै नकद, विदेशी करेंसी और दो पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने दो चीनी नागरिक फेंग चेंजिन और हुअआंग कुऑन को होटल से गिरफ्तार किया है। यह लोग चिटफंड कंपनी के नाम पर लोगों से एप के जरिये ठगी कर रहे थे। ठगी के जरिए पैसे को क्रिप्टो करंसी में बदलकर चीन भेज रहे थे। पुलिस का कहना है कि अभी उनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।
इस गैंग में चीनी नागरिक और रवि कुमार नटवरलाल समेत 5 भारतीय भी शामिल हैं। यह एंड्रॉयड ऐप के जरिये लोोगों को लालच देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल और सिम कार्ड सहित कार्ड अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया था। यह लोग भी ठगी करके रुपयों को चीन भेजा करते थे।