Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार जिगरी दोस्तों की मौत

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार जिगरी दोस्तों की मौत, हादसे के पहले किया था FB Live

नेपाल के पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से कुछ समय पहले विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के चार युवकों की मौत हो गई है। बता दें कि नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पोखरा घुमने जा रहे गाजीपुर परेसर थाना क्षेत्र के चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांव के चार युवकों की रविवार को विमान हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक चारों जिगरी दोस्त थे। हादसे जानकारी मिलते ही चारों ओर कोहराम मच गया है। हंसी-खुशी के साथ पूरा परिवार का जीवन चल रहा था। वेकिन इस हादसे ने मां की गोद सूनी कर दी, पत्नीयों का सुहाग उजड़ गया और मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया। हर किसी की आंखों में आंसू और उदासी छाई हुई है। लेकिन कौन किसे संभाले, कौन किसके आंसू पोछे। किसी ने जवान बेटा खोया तो किसी ने अपना सुहाग। इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

चारों 12 जनवरी को वाराणसी से काठमांडू के लिए रवाना हुए थे

चारों युवक एक साथ 12 जनवरी को वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुए थे। पोखरा हवाई पट्टी पर उतरने से पूर्व ही विमान क्रैश हो गया। जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अकौरी ने कहा है कि जिला प्रशासन हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। बता दें कि 28 वर्षीय सोनू जायसवाल निवासी जहूराबाद,23 वर्षीय विशाल शर्मा निवासी अलावलपुर,28 वर्षीय अनिल राजभर निवासी चकदरिया जहूराबाद और 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा सभी आपस में जिग्री दोस्त थे। वह सभी बीते 12 जनवरी को वाराणसी के सारनाथ पहुंचे जहां सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए।

हादसे के वक्त फेसबुक लाइव कर रहा था सोनू

सभी मित्र नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पोखरा जाने के लिए सुबह काठमांडी से फ्लाइट पकड़कर पोखरा के लिए रवाना हुए, लेकिन विमान पोखरा और काठमांडू के बीच में खराब मौसम के कारण पोखरा हवाई पट्टी पर उतरते समय क्रैश हो गया। हादसे के वक्त फेसबुक लाइव कर रहा था सोनू। बता दें कि विमान क्रैश होने से पहले ही सोनू गुप्ता अपने फोन से पेसबुक लाइव कर रहा था और तभी हादसा हो गया। वीडियो की पुष्टी मृतक के पड़ोसियों और दोस्तों ने भी की है। वीडियों में दिख रहा युवक सोनू ही है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दें कि बीते रविवार शाम करीब पांच बजे बरेसर थाने पर चारों युवकों के मौत की सूचना मिली। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों के घरों में भारी भीड़ जमा हो गई। इस संबंध में सीओ कासिमाबाद बलराम ने बताया, “नेपाल के पोखरा हवाई पट्टी पर जहाज उतरने से पहले क्रैश कर गया, जिससे क्षेत्र के ही चार युवकों की मौत हो गई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस व प्रशासन पीड़ितों के साथ खड़ा है.”

Exit mobile version