एक बार फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अपमान को लेकर कांग्रेस बीजेपी के बयानों के कटघरे में खड़ी है। दरअसल कांग्रेस नेता उदित राज एक ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रहे थे। लेकिन अब इस ट्वीट को लेकर बवाल हो गए है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने तो जैसे हमारे नेताओं का अपमान करने की सुपारी ले रखी हो। इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उनकी सोच को आदिवासी विरोधी बताया है।
दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुजरात नमक को लेकर एक बयान दिया था। कांग्रेस नेता उदित राज ने एक ट्वीट के जरिए उनके बयान की आलोचना की थी।
लेकिन अब कांग्रेस नेता के इस ट्वीट के बाद पार्टी की निंदा हो रही है। जिसपर उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि ये उनका निजी बयान है पार्टी की नहीं।
उनके इस ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा कि ”ये हमेशा अनुसूचित जनजाति का अपमान करते है। कांग्रेस ने तो जैसे हमारे नेताओं के अपमान की सुपारी ले रखी है।
ये ऐसे हिन्दू है जो टुकड़े टुकड़े गैंग में मिलते है। हमारी पार्टी है परिवार नहीं। ” उन्होंने आगे कहा कि इनसे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति जी का अपमान करते हुए अपशब्द कहे थे।
इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर सबित पात्रा ने एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में कहा कि बेहद चिंताजनक है क्योंकि ये कोई पहली बार नहीं है। कांग्रेस ने पहले ने राष्ट्रपति जी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि इनकी सोच ही आदिवासी विरोधी है।