प्रभु श्रीराम की नगरी में बहुत जल्द ही पर्यटक पुष्पक विमान और ग़लत महल नाम के दो क्रूस का आनंद उठाते देखे जा सकेंगे दुबई की क्रूज़ निर्माता कम्पनी ने अयोध्या जी के पर्यटन लिए 2 क्रूस और दो हाउसबोट संचालन करने का फ़ैसला किया है।
क्रूज़ को दिया जा रहा पुष्पक विमान
अयोध्या क्रूज़ लाइन्स का जल्द ही अयोध्या नगर निगम के साथ एक MOU भी साइन होगा। जिसमें क्रूज़ को पुष्पक विमान का नाम दिया जा रहा है। तो वहीं हाउस बोट को कनक महल के नाम से पहचाना जाएगा इसके पहले हमने देखा था कि किस तरीक़े से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में गंगा जी मैं क्रूज़ का आनंद लेते नज़र आए थे। पर्यटक वहीं अब प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या जी के सरयू नदी में तैरते नज़र आएंगे।
पांच सितारा होटल जैसी आधुनिक सुख सुविधाएं मिलेंगी
ये माना जा रहा है कि दुबई मरीन की तर्ज़ पर अब प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में क्रूज़ का संचालन अगले माह तक शुरू किया जा सकता है। जिसके तहत क्रूज़ व हाउस बोट को नया घाट से गुप्तार घाट के बीच चलाया जाएगा और यह क्रूस 2 फ़्लोर के होंगे। जिसमें कुल 150 पर्यटक एक बार में सफ़र का आनंद ले सकेंगे वहीं अगर बात करें कनक महल नामक हाउसबोट की एक में 8-12 कमरे होंगे जो की 20-25 एक बार में पर्यटक सवारी का मज़ा ले पाएंगे। इन दोनों क्रूज़ और हॉउस बोट में दुबई की तर्ज़ पर पुष्पक विमान व कनक महल में पाँच सितारा होटल जैसी आधुनिक सुख सुविधाएँ होंगी। इस दौरान प्रत्येक दौरे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
सरयू नदी का किया गया एक विस्तृत सर्वेक्षण
वहीं अयोध्या क्रूज़ लाइन योजना के संचालन से पहले सरयू नदी का एक विस्तृत सर्वेक्षण किया गया है। घाटों पर किसी प्रकार की पक्की सुरक्षा का निर्माण नहीं होगा। इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा इसके लिए तैरती जेट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके चलते नदी के पानी के बहाव में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होगी। जल की गहराई आदि की जाँच भी कराई गई है न्यूनतम गेहरान सुनिश्चित होने पर ही क्रूज़ क संचालन किया जायेगा। पर्यावरण संबंधी मानकों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा
माना जा रहा है कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का काम लगभग पूरा होने को है और अगले साल से करोड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं को अयोध्या आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा जिसको चलते ही अयोध्या जी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब सरयू में पुष्पक विमान व कनक महल को उतारने की तैयारी की जा रही है आपको बता दें कि इससे पहले भीबढ़ते पर्यटन को देखते हुए अयोध्या में हेलीकॉप्टर राइड का भी शुरुआत किया गया था जहाँ एक तरफ़ भव्य मंदिर निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है वही आयोध्या उसके आस पास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से तेज़ी स्व विकसित किया जा रहा है!