अलीगढ़ से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो प्रशासन की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। दरअसल टप्पल थाना इलाके के गांव माधक में छेड़छाड़ से तंग आकर एक युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। वहीं दबंग आरोपी ने बीते दिन युवती के पिता को बाइक से टक्कर मारकर घायल कर दिया। इन सबके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
2 साल से युवती को परेशान कर रहा था दबंग
बता दें कि 15 दिन पहले छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर आत्महत्या की धमकी दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। दबंग युवक से 2 साल से युवती को परेशान कर रहा था।
यहां तक युवक ने दो जगह से युवती का रिश्ता भी कैंसिल करा दिया था। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ससुराल से किया युवती अपहरण
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती के पिता ने बताया है कि पिछले दो साल से गांव का ही रहने वाला मोहित नाम का युवक मेरी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। कई बार मेरे और गांव वालों के द्वारा लड़के को समझाने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद वह नहीं माना। मैंने मजबूरी में अपनी बेटी की शादी तय कर दी। शादी में भी उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया। जिसके चलते बरात को बिना दुल्हन के वापस जाना पड़ा था।
2 दिन बाद हमने हिम्मत जुटाकर अपनी मिली-जुली रिश्तेदारी में शादी कर दी। इसके बाद वह बेटी के ससुराल पहुंच गया। इस दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की। बाद में फिर वह ससुराल से मेरी बेटी का अपहरण करके ले आया और 1 हफ्ते तक अपने पास रखा।
दबंग ने पीड़ित पिता को बाइक से मारी टक्कर
इसके बाद बुलंदशहर पुलिस ने मेरी बेटी को बरामद करने के बाद मेरे हवाले कर दिया। 1 साल से मेरी बेटी मेरे साथ रह रही थी। मैं गांव में छोटी सी राशन की दुकान चलाता हूं। कल मैं घर के बाहर खड़ा था, इसी दौरान आरोपी युवक ने मोटरसाइकिल से मुझे टक्कर मार दी और जमकर गाली गलौज की। घटना के बाद मेरी बेटी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
छेड़छाड़ से परेशान होकर जिंदगी हार गई बेटी
वहीं इसी बात से परेशान होकर मेरी बेटी ने घर के अंदर जाकर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। बेटी परेशान होकर जिंदगी हार गई। इस घटना में पुलिस का कोई रोल नहीं रहा। पुलिस ने 2 साल में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई करती तो मेरी बेटी सुसाइड नहीं करती।
15 दिन पहले मेरी बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला था, जिसमें सुसाइड करने की बात कही थी। उस दौरान FIR भी की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे बुलंदशहर में भी दर्ज हैं। वह लगातार हमें जान से मारने की धमकी दे रहा था। हम लोग न्याय चाहते हैं।
‘मैं और मेरा परिवार आत्मदाह करने के लिए मजबूर है’
पुलिस ने लड़की की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक लड़की के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है। हालांकि पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। यह घटना टप्पल थाना इलाके के एक गांव की है।
वहीं 24 फरवरी को वायरल वीडियो में लड़की ने कहा था कि पिछले 1 साल से मेरे गांव का लड़का मोहित और ज्योति मुझे परेशान कर रहे हैं। इन दोनों की वजह से मैं इंटर की परीक्षा भी नहीं दे पाई। श्रीमान जी से निवेदन है कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मैं और मेरा परिवार आत्मदाह करने के लिए मजबूर है।