नई दिल्ली। भारत में होने वाले दो दिवसीय जी-20 समिट के स्वागत के लिए दिल्ली बिलकुल तैयार है. इस समिट में भाग लेने के लिए जी-20 ग्रुप देशों के अलावा कई अहम मेहमान देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस बार जी-20 की मेजबानी भारत कर रहा है. इसका शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान पर होने वाला है. दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली समिट के दौरान सभी मंत्री दिल्ली में ही रहे.
जी-20 से जुड़ी पूरी जानकारी ले मंत्री- पीएम
केंद्र सरकार नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होने वाले जी-20 के शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी हुई है. 9 और 10 तारीख को दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक में कई सारे महत्वपूर्ण देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इसी बीच पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को बड़ा आह्वान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे सभी जी-20 समिट के दौरान दिल्ली में ही रहें. जी-20 की बैठक अच्छे माहौल में हो रही है. इसलिए जी-20 के बारे में पूरी जानकारी ले और इससे जुड़े जी-20 ऐप को भी डाउनलोड करें.
8,9 और 10 सितंबर 4 बजे से चलेगी मेट्रो
बता दें कि राष्ट्र्रीय राजधानी में होने वाले इस विश्वस्तरीय आयोजन के लिए डीएमआरसी (DMRC) ने निर्णय लिया है कि 8,9 और 10 तारीक को दिल्ली की प्रारंभिक मेट्रो सेवा की शुरुआत 4.00 बजे से शुरु होगी. राजधानी की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और यहां के नागरिकों की सेवा के लिए 8,9 और 10 सितंबर को मेट्रो सेवाओं की शुरुआत सुबह 4 बजे से की जाएगी.