अरबपति मुकेश अंबानी नाना बन गए है। दरअसल बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) मां बन गई है। बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल (Anand Piramal) के घर में जुड़वा बच्चों को जन्म लिया है। अंबानी और पीरामल परिवार की तरफ से ये सूचना दी गई है कि ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने 19 नवंबर 2022 यानी की शनिवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें एक बेटा है और एक बेटी। अंबानी परिवार (Ambani Family) अपनी इस खुशी को लोगों के साथ साझा करने के लिए प्रेस रिलीज भी जारी की है।
अंबानी परिवार ने बच्चों के लिए मांगा आशीर्वाद
प्रेस रिलीज में अंबानी परिवार ने बताया कि हमें यह बताते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है कि हमारे बच्चों ईशा और आनंद को भगवान ने जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने बताया कि ईशा और दोनों बच्चे बेटी आदिया और बेटे कृष्णा सभी अच्छे है। हम ईशा और आनंद के दोनों बच्चों आदिया, कृष्णा, लिए उनके जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण पल में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।
ईशा और आकाश अंबानी IVF किड्स
बता दे कि 2019 में ईशा अंबानी ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी बहुत ही बातों के बारे में खुलकर बात की थी। दरअसल ईशा अंबानी ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह और उनका जुड़वां भाई आकाश दोनों ही आईवीएफ किड्स हैं। ईशा ने बताया कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी के सात साल बाद मेरा और मेरे भाई आकाश अंबानी का जन्म आईवीएफ तकनीक की मदद से हुआ था।
नीता अंबानी टाइगर मॉम
ईशा अंबानी ने आगे कहा कि हमारा जन्म हुआ तो हमारी मां शुरुआत में चाहतीं थीं कि वह फुल-टाइम मां बनीं रहें। लेकिन बाद में जब हम दोनों भाई-बहन पांच साल के हो गए तो उसके बाद हमारी मां अपने काम पर वापस चली गईं। हालांकि काम पर लौटने के बाद भी हमारी मां नीता अंबानी हमेशा एक टाइगर मॉम रहीं।







