अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गाजीपुर के कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसको लेकर भारी तादाद में कश्मीरी छात्र एकत्रित होकर सेनेटरी गेट पर पहुंचे और गेट बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, आए दिन कश्मीरी छात्रों के साथ लगातार मारपीट हो रही है। लेकिन, एएमयू इंतजामियां कार्रवाई पूर्ण नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं, एएमयू में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की घटना का सोशल मीडिया पर भी जमकर विरोध किया जा रहा है।
सेनेटरी गेट पर जमकर किया प्रदर्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एमएम हॉल में रहने वाला कश्मीरी छात्र जिबरान एक सीनियर स्कॉलर है। जिसने रूम के सामने हॉल में बने बैडमिंटन प्ले ग्राउंड में देर रात छात्रों द्वारा खेलने से मना किया तो उसके साथ कुछ छात्रों ने मारपीट कर दी। मामला यहीं नहीं थमा, कुछ अन्य युवक भी एकत्रित होकर आए और जिबरान के साथ उसके रूम में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई। दरवाजे और खिड़कियों को भी तोड़ दिया गया। वहीं जिनकी फोटो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एएमयू से पीएचडी कर रहे प्रदर्शनकारी कश्मीरी छात्र सरताज ने बताया है कि आए दिन कैंपस में कश्मीरी छात्रों को टारगेट करते हुए उनके साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन, एएमयू इंतजामियां इसमें सख्त रवैया ना अपनाते हुए घटनाओं को टालम टोल कर रहा है।
मारपीट करने वालों के खिलाफ छात्रों ने की कार्रवाई की मांग
वहीं इसी के चलते आक्रोशित कश्मीरी छात्रों ने अपनी आवाज बुलंद करने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यह धरना तब तक नहीं हटेगा, जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाएगी। हालांकि, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रॉक्टोरियल टीम की अपील पर सेनेटरी गेट खोल दिया गया है। हालांकि धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है। और मौके भारी पुलिस बल के साथ प्रॉक्टोरियल टीम मौजूद है।