Asad Ahmed Encounter: बेटे की मौत की खबर सुनकर माफिया को आए चक्कर, कोर्ट रुम में बेहोश होकर गिरा अतीक

झांसी में एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मार गिराया है। प्रयागराज कोर्ट में पेशी के दौरान अतीक को जब बेटे के मारे जाने की खबर मिली तो वह अदालत में फूट-फूटकर रोने लगा। वहीं अशरफ भी असद के एनकाउंट की खबर सुनकर हैरान रह गया।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद और गुलाम फरार चल रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। वहीं दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। आज STF के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में हुए एनकाउंट में दोनों को ढेर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में पारीछा डैम के पास छिपे हुए थे। यूपी एसटीएफ ने कानपुर-झांसी हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र में एनकाउंट किया।

एनकाउंटर के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर की। उन्होंने यूपी एसटीएफ के अलावा डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की जमकर तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने पुलिस और माफिया के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी सीएम को दी।

Exit mobile version