इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान और उनके समर्थक आज इस्लामिया मैदान में धरना देने पर अड़े हुए हैं। जिसको देखते हुए मौलाना तौकीर रजा के आवास से लेकर इस्लामिया मैदान तक भारी फोर्स तैनात किया गया है। वहीं, मौलाना तौकीर रजा खान को धरना प्रदर्शन स्थल पर जाने से रोकने के लिए पुलिस ने तमाम बंदोबस्त कर रखे हैं। जिसके चलते तौकीर रजा सहित छह लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है।
वहीं, मौलाना ने अतीक-अशरफ हत्या मामले में सीएम योगी को आईपीसी की धारा 120 के तहत आरोपी बनाने की मांग की है। साथ ही सीएम योगी से इस्तीफे की मांग भी की है। मौलना का कहना है कि अदालतें खतरे में है। इस दौरान अतीक की पत्नी शाइस्ता को पर्दे में रहने देने की मांग की है। उनका कहना है कि इस्लाम में महिलाएं पति की मौत से चार महीने तक पर्दे में रहती हैं। फिलहाल मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने घर में ही नजरबंद किया है।