प्रयागराज: 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी जाती है। तभी जब तक दोनों जिंदा थे.. दोनों ने खूब अपराध किए.. किसी की जमीन पर कब्ज़ा किया तो.. किसी की हत्या कर दी.. जिन लोगों पर अतीक ने अत्याचार किए थे। अतीक के हत्या से दो दिन पहले उसका बेटा असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर में मारे गए थे। इसी कड़ी में अतीक का बेटा उमर जेल में बंद है। वहीं उमर को लेकर तौकीर अहमद का बयान सामने आया है।
आपको बता दें तौकीर अहमद धर्मांतरण के मामले में जेल में बंद था। तौकीर उमर के साथ लखनऊ जेल में बंद था। इसी बीच उसने उमर को लेकर तमाम खुलासे किए हैं। तौकीर अहमद ने बताया कि उमर अपने पिता की हरकतों से परेशान चल रहा था.. उसे अतीक के काम के तरीके परेशान करते थे। गौरतलब है कि उमर व्यवसायी अपहरण कांड में आरोपी था। वहीं उमर ही था जो मोहित जायसवाल को देवरिया जेल ले गया था। इसी कड़ी में तौकीर ने जानकारी देते हुए बताया कि उमर के साथ उसके मामा जेल में बंद थे। उसने बताया कि 23 अप्रैल को असद ने उमर से मुलाक़ात की थी।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार