Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
शमी के एक ओवर में ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, हारे हुए मैच में जीता भारत

शमी के एक ओवर में ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, हारे हुए मैच में जीता भारत

मोहम्मद शमी हैं तो किस बात की गमी है, शायरी थोड़ी अजीब लगी होगी लेकिन फिलहाल मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा कर रखा है।
पाकिस्तान से भिड़ंत से पहले भारतीय टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच पिछले साल की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला और 6 रनों से मैच को जीता भी।

मैच में हुआ तो बहुत कुछ और पूरे उसका पूरा हाइलाइट हम आपको जरूर बताएंगे लेकिन सबसे पहले बात करते हैंं इस मेैच में सबसे ज्याद लाइमलाइट में आए मोहम्मद शमी की। शमी ने ना तो बैटिंग की और ना ही कोई पूरा स्पैल, उन्होनें सिर्फ एक ओवर किया वो भी पारी का सबसे आखरी और महत्वपूर्ण ओवर। एक साल से अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच ना खेलने वाले शमी ने ऑस्ट्रेलिया को अपने शिकंजे में कुछ इस कदर लिया जैसे कोई सांप किसी चूहे को धीरे-धीरे निगल जाता है। आखरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए मात्र 11 रन चाहिए थे और उसके पास विकेट भी भरपूर थे ऐसे में लग तो कुछ ऐसा रहा था कि ऑस्ट्रलिया आसानी से इस प्रैक्टिस मैच को जीत लेगी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने मानो अपना हुकुम का इक्का इसी समय के लिए बचा कर रखा था।

Image Credit – BCCI (Twitter)

शमी को पारी का 20 वां ओवर करने के लिए बुलाया गया, इससे पहले वे मैदान से बाहर बैठे हुए थे। शमी के इस ओवर की हर गेंद को अब जरा आप बारीकी से समझिए

पहली गेंद: पैट कमिंस स्ट्राइक पर थे, शमी ने लो फुल टॉस डाली और मकिंस ने 2 रन ले लिए।

दूसरी गेंद: कमिंस ही स्ट्राइक पर थे, शमी ने यॉर्कर डाली लेकिन फिर से कमिंस ने 2 रन दौड़ लिए।

तीसरी गेंद: कमिंस फिर से स्ट्राइक पर थे इस बार उन्होनें कड़क शॉट लगाया लेकिन किंग कोहली ने उड़ते हुए शानदार कैच लपक लिया।

चौथी गेंद: चौथी गेंद पर एश्टन एगर को पहली ही बॉल पर शमी ने ही रनआउट रनआउट किया।

पांचवीं गेंद: अब जीत के लिए ऑस्ट्रलिया को 2 बॉल पर 7 रन चाहिए थे। शमी ने एक और शानदार यॉर्कर डाली। जोश इंग्लिस इस बॉल पर बुरी तरह बीट हुए और क्लीन बोल्ड हो गए।

छठवीं गेंद: अब आखिरी बॉल पर 7 रन चाहिए थे, लेकिन शमी ने एक और इन स्विंग डाली और केन रिचर्ड्सन को क्लीन बोल्ड कर दिया।

भारत को इस मेैच में उस गेंदबाज ने अकेले दम पर जीत दिलाई जिस गेंदबाज को BCCI ने टीम का हिस्सा भी नहीं बनाया था, वो तो जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए, वरना शमी के लिए ऑस्ट्रेलिया आना शायद इस साल तो मुमकिन नहीं था।

खैर अगर मैच पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। इन दोनों के अलावा दिनेश कार्तिक ने 20, विराट कोहली ने 19 और रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए।

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मॉर्श और कप्तान एरोन फिंच ने तेज शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 41 रन जोड़े। भुवनेश्वर कुमार ने मॉर्श को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। मॉर्श ने 18 गेंदों पर 4 चौके और 2 छ्क्के की बदौलत 35 रन बनाए। मॉर्श के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने कुछ खास नहीं किया और 11 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि एक तरफ से फिंच ने आक्रमण जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। 16वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 23 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का दूसरा शिकार बनें। मार्कस स्टॉइनिस कुछ खास नहीं कर सके और केवल 7 रन बनाकर चलते बने।19वें ओवर में हर्षल पटेल ने फिंच को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई और 20वें ओवर की पूरी कहानी तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं।

खैर आगे बढतें हैं और बात करते हैं 23 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की। एक तरफ भारत ने पहला प्रैक्टिस मैच जीत लिया नहीं पाकिस्तान को इग्लैंड के हाथों पहले प्रैक्टिस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन 23 तारीख को दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ असली मायने में टी20 विश्व कप के अपने अभियान की शुरूआत करेंगीं।

Exit mobile version