Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इस गायक ने बनाया सीएम योगी का मंदिर, जहाँ हर रोज होती है योगी आरती

Ayodhya: इस गायक ने बनाया सीएम योगी का मंदिर, जहाँ हर रोज होती है योगी आरती

अयोध्या। देश में मोदी योगी की जोड़ी तो हिट है ही साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चाहने वालों की कमी नहीं है। जहां एक तरफ प्रदेशभर के गुड़ें मवालियों पर बाबा का बुलडोजर चलता है। वहीं दुसरी तरफ आम लोगों की मदद के लिए वो सदैव तत्पर रहते है। जिसके चलते सीएम योगी को चहाने वाले बहुत है और एक चाहने वाले ने तो दिल ही छू लिया।

‘भगवान’ योगी आदित्यनाथ हमेशा मुख्यमंत्री रहे

उनका एक समर्थक प्रभाकर मौर्या तो उन्हें भगवान का अवतार समझते है। दरअसल प्रभाकर ने उनके प्रेम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर तक बनवा डाला है। जहां वो सुबह-शाम बाबा योगी आदित्यनाथ की पूजा करते हैं। इस दौरान वो भगवान से मन्नत मांगते हैं कि ‘भगवान’ योगी आदित्यनाथ हमेशा मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री योगी का मंदिर अयोध्या से 9 किलोमीटर आगे रोड़वेज वर्कशॉप के पास मौर्या का पुरवा में बनाया गया है।

क्यों बनवाया बाबा आदित्यनाथ का मंदिर?

आपको बता दें कि प्रभाकर मौर्या एक गायक है। मंदिर बनवाने को लेकर उन्होंने बताया था कि ”मैंने कसम ली थी जो राम मंदिर बनवायेगा उसका मंदिर बनवाऊंगा और आज राम मंदिर का निर्माण पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहा है।  उन्होंने कहा कि मैंने लगभग 500 से अधिक गाने केवल योगी जी के लिए गाये है और अपने यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई से मंदिर का निर्माण कराया है। प्रभाकर मौर्या ने कहा कि ”भगवान मानव के रूप में ही पृथ्वी पर आते हैं। राम और कृष्ण ने भी अवतार लिया था। इसी तरह योगी आदित्यनाथ भी अवतार हैं। यदि कोई उनकी बुराई करता है तो मैं सहन नहीं कर पाता। मैं उन्हें अपना भगवान मानता हूं।

ये भी पढ़े-Chandigarh University: MMS कांड में प्रशासन के दावे पर उठे सावाल, कुछ नहीं था को यूनिवर्सिटी बंद क्यों की..

Exit mobile version