Mathura Murder Case: यूपी के मथुरा से एक 21 साल की युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल राया थाना क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र (Agricultural Research Center) के पास यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर शुक्रवार दोपहर एक लावारिस सूटकेस (suitcase) बरामद हुआ था। जब उस सूटकेस को खोला गया तो सबकी आंखे खुली की खुली रह गई। बंद सूटकेस में युवती की लाश थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की बेरहमी से हत्या करके सूटकेस में बंद किया गया था। मृतका की अब शिनाख्त कर ली गई है।
सूटकेस में पैक हुई 21 साल की आयुषी
दरअसल सूटकेस में बरामद 21 साल की लकड़ी का शव दिल्ली के नीतेश यादव की बेटी आयुषी का है। बड़ी बात ये है कि पिता ने बेटी के सीने पर गोली मार कर उसकी हत्या की है। फिर लाश को सूटकेस में पैक कर फेंक दिया और यमुना एक्सप्रेसवे पर फेंक दिया। आयुषी की मां और भाई ने आज उसके शव की पहचान की है। यह मामला ऑनर किलिंग का है। फिलहाल पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आखिर एक पिता ने ही अपनी बेटी को क्यों मारा इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
आरोपी पिता का कबूलनामा
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आयुषी के पिता ने ये बात कबूल कर ली है कि उसने ही अपनी 21 बेटी की हत्या की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी आयुषी बिना बताए ही घर से कहीं चली गई थी। इस बात से आरोपी पिता को गुस्सा आ गया और जैसे ही आयुषी घर पर लौटी गुस्से में पिता ने उसको गोली मारी दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं आरोपी पिता ने इस खौफनाक घटना को 17 नवंबर की रात को अंजाम दिया। आरोपी नीतेश यादव ने बताया कि उसने गुस्से में आकर अपनी बेटी का कत्ल किया है। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी बेटी आयुषी की बॉडी रात में ही सूटकेस में डाला और झाड़ियों में फेंक दिया था।
गौरतलब है कि 18 नवंबर को मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर लड़की का शव बरामद हुआ था। आरोपी पिता के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की टीम आगे की जांच में जुटी है। इसके अलावा पुलिस ने उस कार भी बरामद कर लिया है जिससे युवती की बॉडी को दिल्ली से मथुरा लाया गया था।