उत्तर प्रदेशः सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के व्यक्तिगत रिसोर्ट (Humsafar Resort) पर आज पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला. पुलिस ने रिजॉर्ट के कवर्ड एरिया के साथ-साथ रिजॉर्ट ओपन एरिया गार्डन में भी पुलिस ने बारीकी से तलाशी की. दरअसल 2005 में नगर पालिका रामपुर की एक तिजोरी चोरी हो गई थी,
जिसके लिए तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष रेशमा बी ने भी 2005 में तिजोरी चोरी का मामला दर्ज कराया. इस बीच आजम के विश्वविद्यालय से नगर निगम की स्वीपिंग मशीन बरामद की गई थी. मशीन की बरामदगी के बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेशमा बी ने तिजोरी की चोरी को लेकर संभागीय आयुक्त मुरादाबाद मंडल अंजनेय कुमार से लिखित शिकायत की.
2005 में तिजोरी चोरी का मामला दर्ज कराया
आजम खान पर तिजोरी चोरी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सपा शासन के दौरान आजम खान (Azam Khan) ने उस नगर निगम की मशीन चोरी करवाई थी. उन्हें संदेह है कि अब विश्वविद्यालय से तिजोरी भी बरामद हो सकती है, जिसके बाद रामपुर पुलिस सक्रिय हो गई. इसी क्रम में पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट की मांग की.
छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ रहे खाली
लेकिन इस मामले में पुलिस को सर्च वारंट नहीं मिला, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आजम खान के निजी रिसॉर्ट हमसफर रिजॉर्ट (Humsafar Resort) में तलाशी अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान भारी पुलिस बल अधिकारी अनुज चौधरी और एसडीएम निरंकार सिंह के साथ रिसॉर्ट के कोने-कोने में पहुंचकर तलाशी ली,
पुलिस ने कोने-कोने में पहुंचकर तलाशी ली
हालांकि पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस की बढ़ती कार्रवाई आजम खान पर भारी पड़ती नजर आ रही है. उनके हमसफर रिसॉर्ट (Humsafar Resort) में पुलिस की छापेमारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने बताया कि नगर पालिका की तिजोरी की चोरी के लिए अपराध क्रमांक 77/2005 लिखा गया, नगर पालिका से एक तिजोरी चोरी हुई.
नगर पालिका की तिजोरी हुई चोरी
इस संबंध में एक मुखबिर की सूचना थी कि तिजोरी यहां मिल सकती है, उस सूचना पर खोजबीन की गई लेकिन कुछ नहीं मिला, क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि तिजोरी यहां मिल सकती है, उस सूचना पर खोजबीन की गई लेकिन कुछ नहीं मिला जिसकी आधे घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली गई.
इसे भी पढ़े – Railway Jobs: सेवानिवृत्त बुजुर्गों के लिए बड़ा तोहफा, फिर नौकरी देगा रेलवे, जल्द शुरू होंगी भर्तिया