बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो लोगों की मन की बात जान लेने का दावा करते है और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं। बता दें कि आज यानी गुरुवार को संगम नगरी प्रायगराज पहुंचे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज के यमुनानगर के मेजा इलाके में कुंवर पट्टी गांव में शीतला महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे। यहां पर मां शीतला की पूजा अर्चना के साथ ही साथ बालाजी का भव्य दरबार सजाएंगे। शीतला महोत्सव में करीब 3 से 4 घंटे तक बागेश्वर बाबा मौजूद रहेंगे।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मेले में हुआ जोरदार स्वागत
बता दें कि इस दौरान बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मेले में कार्यकर्ताओं और लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गाय है। इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पवित्र संगम में डुबकी भी लगाई। इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ वहां जमा रही जहां साधु-संतों ने वैदिक मंत्र उच्चारण से उनका स्वागत किया गया।

हिंदू राष्ट्र को लेकर विवादित बयान
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद से बवाल खड़ा हो गया है। प्रयागराज में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ‘अगर हम सब साथ हो तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा। उन्होंने ये भी कहा कि अब हिंदू का बिगुल बजा दो। आओं जातिवाद को तोड़कर हम सब हिंदू एक हों।
क्यों लगातार विवाद में है धीरेंद्र शास्त्री?
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया है। जहां समिति के संयोजक का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री चमत्कार का दावा करते हैं और लोगों में अंधविश्वास फैलाते है। इस पुरे मामले को लेकर शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज हुई है, लेकिन पुलिस को धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला हैं और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। गौरतलब हो कि 25 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद के शिलिर में हुए संत सम्मेलन में देशभर से संत बागेश्वर धाम पहुंचे थे जहां पर बागेश्वर धाम सरकार कका समर्थन किया गया था। संत सम्मेलन में आए संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की उनकी बात का भी समर्थन किया था। अब ऐसा माना जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री के माघ मेले में आने और संतों से मुलाकात के बाद उनकी मुहिम को और जोर मिल सकता है।