बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह एक बार फिर से चर्चा का विषय बनते हुए नजर आ रहे है। दरअसल एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक पहल की है। जिसके चलते एसपी नीरज कुमार ने सभी थाना प्रभारी और दारोगाओं की परीक्षा ली है। यह परीक्षा क्वालिटी इम्प्रूवमेंट लाने के लिए ली गई। इस अनोखी परीक्षा में जनपद के 140 दारोगाओं ने हिस्सा लिया। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से जनपद के सभी थाना प्रभारी और दरोगा कतार लगाए कुर्सियों पर बैठे हैं। वह पार्क में धूप सेकते हुए परीक्षा दे रहे हैं। सभी को दूर-दूर बिठाया गया है। ताकि एक दूसरे की परीक्षा में झांक न सके। यह नजारा बेहद अद्भुत लग रहा है।
इससे पहले एसपी नीरज कुमार ने क्राइम कंट्रोल में नाकाम रहने पर बागपत कोतवाल को बदल दिया है। वह समय-समय पर ऐसे अद्भुत कारनामे करते रहते हैं।