Bahraich: बारावफात जुलूस में बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज करंट से 6 लोगों की मौत, CM योगी ने हादसे पर जताया दुःख

यूपी के बहराइच जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बारावफात के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल जुलूस के दौरान 6 लोग हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बारावफात के जुलूस के दौरान यह हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं सीएम योगी ने डीएम और पुलिस के सीनियर अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। 

पूरा मामला


मिली जानकारी के अनुसार नानपारा इलाके के मासुकपुर में जुलूस में डीजे आगे की तरफ चल रहा था। इस दौरान गांव के बाहर निकलते ही हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। तार की चपेट में आने से गांव निवासी 24 वर्षीय अशरफ अली, व 14 वर्षीय शफीक, सुफियान 18 वर्ष निवासी चौरीकुटिया, 8 वर्षीय अरफात,18 वर्षीय इलियास की मौके पर झुलस कर मौत हो गई। जबकि इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

गांव में शोक की लहर

हालांकि आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में इलाज के लिए पहुंचा दिया गया है। लेकिन इलाज के लिए लखनऊ ले जाते हुए ही तबरेज नाम के शख्स भी मौत हो जाती है। तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिससे देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल चिकित्सकों ने तीनों की हालत काफी चिंताजनक बताई है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं छह मौतों से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

इसी बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान व जहीर ने जानकारी देते हुए बताया है कि हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इसे दुरुस्त करने के लिए भी कहा गया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण ये बड़ा हादसा हो गया।

ये भी पढ़े-Lucknow: अयोध्या हाईवे पर बस ने टैंकर को मारी टक्कर, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे, बस ड्राइवर समेत 3 की हालत गंभीर

Exit mobile version