योगी सरकार की सख्ती के चर्चे विदेशों में भी होते है। तो फिर प्रदेश में किसी की तानाशाही कैसे चल सकती है। हम यहां बात बाराबंकी के DM की कर रहे है। दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी आज बाराबंकी पहुंचे। इस दौरान उनसे जब जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की तानाशाही को लेकर सवाल पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी की तानाशाही नहीं चलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भयमुक्त समाज का निर्माण किया है। लेकिन अगर ऐसी बात है तो जल्दी उनका प्रबंध कर दिया जाएगा।
विधायक शरद कुमार ने DM पर लगाए आरोप
आपको बता दें बीते दिनों की बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी ने DM डॉ आदर्श सिंह पर आरोप लगाया कि वह जिले में अपनी तानाशाही चला रहे हैं। वह बीजेपी की कार्यकर्ताओं और जनता की बात तक नहीं सुनते हैं। जबकि जो लोग सपा को समर्थन करते है जिले में उनके काम काम आसानी से हो रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के मन में सवर्णों के प्रति हीन भावना रखते है।
वहीं जिले में बीते कई दिनों से ही जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह को लेकर बीजेपी विधायक शरद कुमार अवस्थी ने मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मनमाने ढ़ग से अधिकारियों तबादले कर रहे है। इस बात से नाराज बीडीओ रामनगर अमित त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा भी सौंप दिया था।
जल्द ही होगा इसका प्रबंध
इसी बीच गन्ना विकास एवं चीनी मिलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि वह चिंता ना करों योगी सरकार में किसी की तानाशाही नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करेंगे और अगर ऐसी बात है तो जल्द ही इसका प्रबंध भी किया जाएगा।
ये भी पढ़े-टीचर ने डांटा तो स्कूल में अवैध कट्टा लेकर पहुंचा 10वीं का छात्र, पुलिस की हिरासत में नाबालिग