उत्तर प्रदेश के लोगों को मोदी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने गोरखपुर, बनारस, इज्जतनगर रेल मंडल में पैसेंजर ट्रेनो के स्थान पर इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) चलाएगा। रेलवे ने इस संबंध में स्थिति को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर अपने तीनों मंडल में 200 ईएमयू चलाने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां भी शुरु हैं।
वहीं इज्जतनगर रेल मंडल में दिसंबर में इसके लिए डेमू शेड में ईएमयू के कई रैक पहुंच जाएंगे। यह सभी रैक आइसीएफ चेन्नई रेल कारखाना से भेजे जा रहे है। जैसे-जैसे रेक तैयार हो रहे होते जा रहे हैं। वैसे-वैसे ही संबंधित डिवीजन को उसे भेजा जा रहा है। अभी फिलहाल यहां शेड में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाने लगा है।
बता दें कि अभी बनारस में पांच ट्रेन सेट भी डेमू के पहुंच गए हैं। वर्ष 2025 तक रेलवे से पैसेंजर ट्रोनों का संचालन बंद हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मुख्यालय से पैसेंजर ट्रेनों की जगह ईएमयू ट्रेन के संचालन को बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर रैक उपलब्ध कराने शुरू कर दिए हैं।
इज्जतनगर रेल मंडल में 76 पैसेंजर ट्रेने हैं। लखनऊ और बनारस मंडल में कुल 60 व 64 पैसेंजर ट्रेने संचालित हो रही हैं। इन सभी के स्थान पर अब ईएमयू का संचालन किया जाना है । इज्जतनगर रेल मंडल को जल्द ही छह रैक ईएमयू (12 ट्रेन) मिलने वाली हैं।