West Bengal: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की पार्टी टीएमसी के नेता आजकल लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। वहीं अभी हाल ही में अखिल गिरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में विवादित बोल कहे थे और अब ममता की पार्टी के विधायक खोकन दास ने विवादित बयान दिया है। बर्धमान दक्षिण के विधायक खोकन दास ने पश्चिम बंगाल में अवैध बांग्लादेशियों को वोटर लिस्ट में शामिल कराने पर ये बयान दिया है।
वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक खोकन ने मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में कहा कि टीएमसी का समर्थन करने वाले बांग्लादेळियों को ही वोटर लिस्ट मे शामिल कराया जाएं। बता दें कि इस वक्त वोटर लिस्ट में लोगों के नाम जोड़े जा रहे है। मीडिया की खबरों के मुताबिक खोकन का एक वीडियों वायरल हुआ है। इस वीडियो में खोकन कहते दिख रहे हैं कि बांग्लादेश से नए लोग आ रहे हैं। इनमें से कई हिंदू भावनाओं के आधार पर बीजेपी को वोट देते है। सुनिश्चित करें की हमारी पार्टी को जो समर्थन करते हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराया जाए।
वीडियो वायरल होने पर खोकन दास ने मीडिया से कहा कि अवैध बांग्लादेशी हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं। मैंने टीएमसी के लोगों से ये कहा कि उनको वोटर लिस्ट में जगह नहीं मिलनी चाहिए। बीजेपी के बर्धमान जिला प्रवक्ता सौम्याराज मुखर्जी ने खोकन के बयान पर कहा किी इसी वजह से बीजेपी नागरिकात कानून लाई है।
मुखर्जी ने कहा कि विधायक अवैध अप्रवासियों की जानकारी राज्य और केंद्र सरकार को देनी चाहिए। खोकन दास 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान अपने ही कंचननगर रथतला इलाके में कम वोट हासिल कर सके थे। इस इलाके में बंग्लादेशियों की बड़ी आबादी बताई जाती है। माना जा रहा है कि विधायक ने इसी वजह से विवादित बयान दिया। बीजेपी इस मामले को लेकर अब ममता बनर्जी को भी घेर सकती है। बता दें कि अखिल गिरी के राष्ट्रपति पर दिए गए विवादित बयान पर ममता को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी।