West Bengal News : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून, 2025 के विरोध में भड़की हिंसा को लेकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की खुफिया रिपोर्ट ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठनों के स्लीपर सेल इस आंदोलन को उकसाने और हिंसा को अंजाम देने में भूमिका निभा सकते हैं।
मुर्शिदाबाद में फैली अशांति के पीछे जिम्मेदार
बीएसएफ की इंटेलिजेंस इनपुट में दो प्रतिबंधित बांग्लादेशी आतंकी संगठनों—जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT)—को मुर्शिदाबाद में फैली अशांति के पीछे जिम्मेदार ठहराया गया है। गौरतलब है कि भारत सरकार पहले ही JMB को आतंकी संगठन घोषित कर उस पर प्रतिबंध लगा चुकी है। हालांकि, बांग्लादेश में यह प्रतिबंध मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद हटा लिया गया था। इसके साथ ही, वहां की जेलों में बंद JMB के सभी प्रमुख नेताओं को भी रिहा कर दिया गया, जिससे इस संगठन की गतिविधियों को दोबारा गति मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में बस ने ऑटों को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत…
रैली के दौरान बेकाबू हुए हालात
मुर्शिदाबाद समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बीते कई दिनों से वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। बीते सोमवार, 14 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में एक विरोध रैली के दौरान हालात बेकाबू हो गए और प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बढ़ती हिंसा और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए राज्य प्रशासन ने मुर्शिदाबाद सहित कई संवेदनशील इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तैनाती कर दी है, ताकि हालात सामान्य बनाए जा सकें और किसी भी प्रकार की बाहरी घुसपैठ या उकसावे को रोका जा सके।