यूपी पर इन दिनों सकंट के बादल मंडरा रहे है। कानपुर और सीतापुर हादसे को एक दिन ही हुआ था कि अभी भदोही जिले के औराई क्षेत्र के पूजा पंडाल में आग लग गई। यह आग रविवार की रात लगी है। इस भीषण आग में कई लोगों की गंभीर रूप से झुलसने की खबर सामने आई है। जिसमें 3 लोगों की मौत की भी सूचना मिली है। जबकि 67 लोग झुलस गए है। इस हादसे से पूरा भदोही जिला ही नहीं आसपास के जिले वाराणसी, मिर्जापुर और इलाहाबाद में सनसनी फैल गई। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फोर्स और फायर बिग्रेड ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
मरीजों के लिए अस्पतालों में जगह नहीं
इतनी बड़ी संख्या में लोग झुलसे है कि भदोही जिले के अस्पतालों के बर्न वार्ड में मरीजों के लिए के लिए जगह नहीं है। इसलिए भदोही प्रशासन ने वाराणसी प्रशासन से मदद मांगी। हालांकि भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी वाराणसी में पहले ही तैनात रह चुके हैं। आपसी समन्वय और सहयोग के नजरिए से औराई में झुलसे लोगों को वाराणसी के अस्पतालों में भर्ती कराने की व्यवस्था की गई। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।
32 लोग वाराणसी भेजे
वहीं इसी बीच वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से हर तरह के सहयोग की बात कही गई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी सर्किय हो गये। झुलसे लोगों को भदोही से शीघ्र बीएचयू पहुंचाने के लिए ग्रीन कारीडोर बनाया गया। समाचार दिये जाने तक 19 झुलसे लोगों को बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर पहुंचाया जा चुका था। मिली जानकारी अनुसार अन्य लोगों को ग्रीन कारीडोर बनाकर लाया जा रहा है। वहीं 32 लोग वाराणसी भेजे गए हैं।
बाकी लोगों के लिए यहां के निजी अस्पतालों के बर्न वार्ड में भर्ती कराने की व्यवस्था की गई है। हादसे में झुलसे लोगों की मदद के लिए खुद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मोर्चा सम्भाल लिया है। ग्रीन कारीडोर बनवाने के साथ ही वह बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचकर झुलसे लोगों की मदद में जुट गए। इसके अलावा अन्य झुलसे लोगों के भर्ती कराने से लगायत इलाज आदि की व्यवस्था में जुटे रहे। उन्हें देख अधीनस्थ भी सक्रिय हो गए।