कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन समारोह श्रीनगर में होने जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने के लिए 21 पार्टियों को आमंत्रण भेजा गया है, जबकि पांच राजनीतिक दलों से किनारा कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आमंत्रित दलों में केवल 12 विपक्षी दल सोमवार को भारत जोड़ों यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। वहीं कुछ दल सुरक्षा कारणों से इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। बता दें कि यात्रा के आखिकरी दिन राहुल प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में भारत जोड़ो यात्रा का स्थायी स्टैच्यू का उद्घाटन करेंगे।
शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राहुल गांधी करेंगे जनसभा को संबोधित
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे होंगी। वहीं, आज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें शामिल होने के लिए पार्टी ने टीएमसी, जेडीयू, शिवसेना, टीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, एसपी, बीएसपी समेत 21 विपक्षी दलों को न्योता भेजा है। कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला भी न्योता भेजा है। इसके अलावा, सपा, डीएमके, भाकपी, सीपीएम, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, राकांपा, पीडीपी, केएसएम, आरएसपी को भी पार्टी आमंत्रित किया है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरी है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी को डीएमके के नेता स्टालिन का समर्थन मिला था। वो खुद इस यात्रा में शामिल हुए थे साथ ही महाराष्ट्र की शिवसेना, एनसीपी ने भी अपना समर्थन भारत जोड़ो यात्रा को दिया था। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती समेत फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला यात्रा में शामिल हुए थे। हालांकि, इस यात्रा को उत्तर प्रदेश और बिहार में विपक्षी पार्टियों का समर्थन नहीं मिला।
ये राजनीतिक दल होने वाले है शामिल
एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल, नीतिश कुमार की जनता दल, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, सीपीआई, सीपीआई विदुथलाई चिरुथिगल काची, केरल कांग्रेस, फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा श्रीनगर में समारोह में भाग लेंगे।
4080 किलोमीटर का यात्रा ने किया सफर
भारत जोड़ो यात्रा ने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 4,080 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक बैठकों, 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। तमिलनाडु से केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश होते हुए जम्मू-कश्मीर तक इस यात्रा को पहुंचने में करीब पांच महीने लगे हैं। लेकिन कश्मीर में सुरक्षा के सवाल पर अब भी कांग्रेस केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। राहुल अमित शाह को पदयात्रा की चुनौती दे रहे हैं।