दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। पुलिस ने दो आतंकियों को किया गिरफ्तार। जांच में पुलिस का दावा आतंकी 27 और 31 जनवरी को बजरंग दल, शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं की हत्या को अंजाम देने के फिराक में थे।बता दें की भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने K2 डेस्क को शुरू किया है।
दिल्ली में टारगेट किलिंग की बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे
देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बता दें की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की इंटेलिजेंस सर्विस एजेंसी ISI की गणतंत्र दिवस से ठीक पहले बड़ी साजिश को नाकाम किया है। जहां रिपब्लिक डे की तैयारियों के बीच दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आतंकियों से मिली सूचना और अन्य गोपनीय सूचना के आधार पर दावा किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI), लश्यकर ए तैयबा, हरकत उल अंसार और खालिस्तानी आतंकी संगठन अपने गुर्गों के जरिए दिल्ली में टारगेट किलिंग की बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे।
भारत में आतंकी घटनाओं के लिए एक खास K2 डेस्क बनाई
दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों आतंकवादियों को आईएसआई के K2 डेस्क द्वारा कंट्रोल किया जा रहा था। आईएसआई के आतंकी संगठन ने भारत में आतंकी घटनाओं के लिए एक खास K2 डेस्क बनाई है। बताते चलें की यहां पर K2 का मतलब कश्मीर-खालिस्तान से है। वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि जहांगीरपुरी से गिरफ्तार दो आतंकी नौशाद और जगजीत को टारगेट पूरा करने पर करोड़ों रुपए मिलने वाले थे। दोनों को दिल्ली में टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम देने को कहा गया था। बताते चलें की दोनों से हिंदूवादी नेताओं की हत्या कर देश में माहौल खराब करने को कहा गया था।
आखिर इन लोगों को क्यों बनाया जा रहा था टारगेट
दिल्ली पुलिस के खुलासे में पता चला की आतंकियों के निशाने पर इस बार बजरंग दल, शिवसेना और कांग्रेस के नेता थे। जिनमे से आतंकियों द्वारा दो नेताओं की रेकी भी कर ली गई थी। वहीं पुलिस की माने तो दोनों आतंकी 27 और 31 जनवरी को इस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसके लिए आतंकी आपरेशन को अंजाम देने के लिए पांच लाख रुपए भी मिल चुके थे।
ISI द्वारा पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश रची जा रही
हमेशा से आईएसआई के टारगेट में कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देना एक मकसद रहा है। लेकिन अब इसमे आतंकियों ने कश्मीर-खालिस्तान शामिल किया है। बताते चलें की इस वक्त पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश रची जा रही हैं। जिसको लेकर पहले भी खुलासा हुआ था कि कश्मीर-खलिस्तान यानी K2 डेस्क के प्लान को ISI की ओर से फंडिंग की जा रही है। इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ था कि पंजाब के गैंगस्टरों को धमाके करने की ट्रेनिंग भी इसी डेस्क के द्वारा दी जा रही है। खुफिया एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद को फिर से जीवित करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। इसके लिए ही आईएसआई ने K2 डेस्क को शुरू किया है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर के वक्त भी आईएसआई की इस K2 डेस्क का कनेक्शन सामने आया था।