नई दिल्ली: शराब घोटाले मामले पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। इस मामले को लेकर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। पिछले दिनों सीबीआई ने सीएम अरविंद केजरीवाल से भी भी पूछताछ की थी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दावा करते हुए बताया कि बिना किसी आधार के ईडी ने चार्जशीट में उनका भी नाम लिया। हालांकि बाद में ईडी ने उन्हें पत्र लिखकर खेद भी जाहिर किया और लिखा चार्जशीट में गलती से उनका नाम आ गया है।
शराब घोटाले में आया नाम
इस मामले में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को चिट्ठी लिखी। इसके साथ ही उन्होंने शराब घोटाले में नाम लेने पर ईडी के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
छवि को पहुंचाया नुकसान
संजय सिंह का कहना है कि बिना किसी आधार के उनका नाम लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर जोगिंदर सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। उनका कहना है कि इन दोनों अधिकारीयों ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों को 48 घंटे का नोटिस देने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया और ना ही उन्होंने माफ़ी मांगी।