Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रामपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, फर्जी शादी कराकर लूटपाट करने वाले

रामपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, फर्जी शादी कराकर लूटपाट करने वाले 2 गैंग हुए बेनकाब, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

रामपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल रामपुर थाना गंज पुलिस ने फर्जी दुल्हन बनकर दूल्हे और उसके परिजनों से धोखाधड़ी करने के साथ-साथ मोटी रकम ऐठने और दुल्हे का घर खाली कराने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया है इस गैंग के सदस्य परिवार के सभी मिले-जुले लोग हैं। आपस में एक दूसरे से परिचित हैं। पुलिस को काफी समय से इस गैंग की तलाश थी और अब यह गैंग मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखबिर की दुल्हन गैंग से किसी बात को लेकर अनबन होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर ही गैंग को पकड़ लिया। इसका खुलासा रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने किया। वहीं गैंग के सभी सदस्यों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

ऐसे काम करती है लुटरी दुल्हन गैंग

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि ऐसी गैंग की महिला दुल्हन बनकर दुल्हे का घर खाली करती हैं। बता दें कि समाज में ऐसे लोग है जिनकी शादी नहीं हो पाती है तो गैंग के सदस्य शादी के लिए उनको कांटेक्ट करते हैं और कहते हैं कि हम इतने रुपए में आपकी शादी करवा देंगे। बाद में गैंग की महिला दुल्हन बन जाती हैं पैसा ले लेती हैं और पूरा रोल करती हैं ऐसे काम करती हैं कि आपको शक भी ना हो।

आपको घर पर ससुराल जैसा माहौल लगेगा। जहां साली भी मिलेगी, साले भी मिलेंगे, शादी भी होगी और जूता भी चुराएंगे व जूते के पैसे भी मिलेंगे। आप पूरा आपको शादी का माहौल बना कर देंगे। शादी करके यह महिला ससुराल भी जाएंगी। एक आध दिन रहेंगी और दुर्भाग्य से फिर आपके घर को साफ कर देगी। यह वही गैंग है।  उन्होंने बताया कि दो गैंग से रामपुर को एक साथ निजात मिली है।

फर्जी शादी कराकर लूटपाट करने वाले 2 गैंग हुए बेनकाब

उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर गंज इंस्पेक्टर कोतवाली ने मिलकर यह काम किया है। जिससे हमारे शहर की बदनामी हो रही थी। यह अपराध कम और बदनामी ज्यादा है। यह दोनों गैंग का खुलासा करके अच्छा काम हुआ है। जिसमें घर खाली करने वाला और जेब खाली करने वाले यह दोनों गैंग बर्स्ट हुए हैं। लुटरी दुल्हन को भी गिरफ्तार किया है। वह रुद्रपुर में ब्रिटानिया फैक्ट्री में काम करती हैं।

शाहजहांपुर की रहने वाली है। काम करने के बहाने से वह लोगों से मिलती जुलती है और फिर दुल्हन बनकर आपके यहां आती है और पूरा घर साफ कर देती है। शिकार ने ही इनको खुद इनको पकड़वाया। जिनके साथ महिला दुल्हन बनके जा रही थी इनका जो मुखबिर था उसको गैंग ने पैसा नहीं दिया तो उसने पुलिस के सामने गैंग की पोल खोल दी। उसने बताया कि हमें सब तरीके से काम करना पड़ता है कभी पत्रकार बनकर कभी कुछ बनकर।

Exit mobile version