खबर दिल्ली के प्रगति मैदान से सामने आई है, जहां टनल में हुई लूट के मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। दिलली पुलिस की क्राइम ब्रांच, नॉर्थ जिला और नई दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की अलग अलग टीम ने DR, IPDR और CCTV की सहायता लेते हुए दिल्ली, हरियाणा और यूपी के अलग अलग क्षेत्रों में दबिश देकर इन सातों आरोपियों को धर दबोचा।
कौन है आरोपी?
आपको बता दे, आरोपियों की पहचान 25 साल के उस्मान, इरफान, अनुज मिश्र उर्फ सनकी, कुलदीप उर्फ लुंगड, सुमित उर्फ आकाश और प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक इस पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड प्रदीप और उस्मान है, जिसके इशारे पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, कारतूस और 5 लाख कैश बरामद किया गया है। पुलिस मुताबिक आरोपी कई दिनों तक चांदनी चौक के कूचा महाजनी में रेकी कर रहे थे, और अपने टारगेट की तलाश कर रहे थे। जिसके बाद आखिरकार 24 जून को मौका पाकर कैश लेकर जा रहे एक एजेंट का पीछा करते हुए प्रगति मैदान के टनल में वारदात को अंजाम दिया।