भारतीय जनता पार्टी आज 43 साल की हो गई है यानी कि बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस है। 1980 में आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी स्थापना हुई थी। बता दें कि इससे पहले इसका नाम जनसंघ था। 1977 में जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हुआ। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
10:40 AM, 4 April 2023
देश का हर नागरिक कमल खिलाने के लिए खड़ा है- PM मोदी
इस बीच PM मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आज ये लोग खुल कर कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। खुलकर धमकी देने लगे है। बादशाही मानसिकता वाली पार्टियां जानती नहीं है कि आज देश का हर गरीब और युवा, माताएं, बहनें और बेटियां, दलित आदिवासी हर कोई बीजेपी के कमल को खिलाने के लिए खड़ा है। ये लोग हमारे खिलाफ साजिशें चलते रहते हैं। अगर मां भारती को ऐसी बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो जरुर कठोर हों।”
10:32 AM, 4 April 2023
हनुमान जी से परेणा लेकर समस्याओं का समाधान करती है बीजेपी- PM मोदी
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि “जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठा लाए। बीजेपी पार्टी भी इसी प्रेरणा से लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है और करते रहेंगे। आज बड़ी से बड़ी चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में देश पहले से ज्यादा सक्षम है।” जैसे पवन पुत्र राक्षसों से लड़ने के लिए कठोर हुए थे, वैसे ही बीजेपी भ्रष्टाचारियों से लड़ने के लिए कठोर हो जाती है।
10:26 AM, 4 April 2023
‘जिन्होंने पार्टी को अपने खून से सींचा उन्हें सिर झुकाकर नमन’
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने इस पार्टी को खड़ा किया और बढ़ाने में अपना खून दिया, मैं उन महानुभावों को शीश झुकाकर नमन करता हूं। वहीं पीएम मोदी ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आज देश के कोने-कोने में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। भगवान हनुमान का जीवन हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है।
10:00 AM, 4 April 2023
‘पीएम मोदी के नेतृत्व में एक पल नहीं बैठने वाले नहीं’
वहीं इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में एक पल नहीं बैठने वाले नहीं। पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी को और आगे वे जाएंगे।
9:38 AM, 4 April 2023
जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय फहराया झंडा
बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में झंडा फहराया। इस दौरान उनके साथ जेपी नड्डा के अलावा तरुण चुग, सुनील बंसल और अन्य भी मौजूद रहे।