Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Hapur में सेफ नहीं है BJP नेता, Morning walk पर ऑक्सीजन की बजाय

Hapur में सेफ नहीं है BJP नेता, Morning walk पर ऑक्सीजन की बजाय मिल रही मौत, कार्यकर्ता सहित तीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग

यूपी के मेरठ में बदमाशों का तांडव देखने को मिल रहा है। मेरठ से एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला हापुड़ से सामने आया है। यहां की घटना को सुनकर लगता है कि मेरठ में जोन में अब बीजेपी नेता भी सेफ नहीं हैं।

अब मेरठ जोन में मॉर्निंग वॉक पर ऑक्सीजन की बजाय मौत मिल रही है। दरअसल बीजेपी नेता नरेंद्र भाटी उनका चचेरा भाई सुजीत भाटी और गांव में ही रहने वाले एक तीसरे नेता मॉर्निंग वॉक पर गए थे। इस दौरान तीनों सुबह की ताजी हवा खाते हुए चल रहे थे। तबहि उनपर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग हो जाती है। उन्हें ऑक्सीजन बजाय गोली मिलती है।

पुलिस का मॉर्निंग प्लान फेल

इस हादसे ने हापुड़ में पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी। मेरठ जोन में बदमाशों के ऑपरेशन मॉर्निंग प्लान पर पुलिस का प्लान फेल हो गया। ऐसे हादसें से लगता है कि सुबह के वक्त मेरठ पुलिस सोती है तो वहीं बदमाश जागते है।

वहीं इससे पहले प्रदेश के मेरठ से ही एक सामने आया था। जहां सिर तन से जुदा की घटना से पूरा मेरठ दहशत में है। मेरठ में तालिबानी मानसिकता हावी होती जा रही हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले मेरठ के परीक्षित थाना क्षेत्र में बुधवार को बरामद हुए सिर कटी लाश की पहचान दीपक त्यागी के रूप में हुई थी। सिर कटी लाश मिलने की सूचना पर आननन-फानन में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची थी,

जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई तो पता लगा कि दिपक त्यागी नाम के शख्स की लाश है, जिसकी नृशंस हत्या की गई थी. ये घटना 26 सितंबर की है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है, कोभ भी सुराग पुलिस नहीं खोज पाई है।

ये भी पढ़े-Meerut में तालिबानी तरीके से हुआ कत्ल, कटे सिर को तलाशने में जुटी पुलिस, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

Exit mobile version