लखनऊ: बीजेपी ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची और नगर पालिका अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। हर राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। इसी कड़ी में भाजपा ने गाजियाबाद नगर निगम और मेरठ नगर निगम से पार्षद पद के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट रिलीज़ कर दी है। बीजेपी ने गाजियाबाद में 100 वार्डों और मेरठ में 78 वार्डों से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
बीजेपी ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी
- बाबू क्रिश्चन नगर से सविता प्रजापति बीजेपी प्रत्याशी
- राहुल विहार से मीनल रानी बीजेपी प्रत्याशी
- पुराना नगर से घनश्याम कोरी, माता कॉलोनी से गोपाल सिसोदिया
- बिहारीपुरा से मुन्नी देवी, डीएलएफ से रेखा गोस्वामी प्रत्याशी
- दौलतपुरा से विनिल दत्त, कैलाश नगर से राहुल सिंह प्रत्याशी
- वैशाली ने प्रतिभा शर्मा, अर्थला से मनोज पाल बीजेपी प्रत्याशी
- नासिरपुर से उदित मोहन बीजेपी प्रत्याशी घोषित
- साहिबाबाद झंडापुर से हिमांशु चौधरी बीजेपी प्रत्याशी
- प्रताप विहार से सीमा यादव, कोटगांव से अभिषेक चौधरी
- विजय नगर से संतोष कुमार सिंह, मकनपुर से सरदार रावत
- शिवपुरी से देव नारायण शर्मा, गरिमा गार्डन से रूबी डागर
- मौसम विहार से सचिन पांचाल, ब्रिज विहार से विनय चौधरी
- अयोध्या के रूदौली से राजेश गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
पिलखुवा- विभु बंसल, दादरी- गीता पंडित
जिला अंबेडकरनगर के अकबरपुर से सरिता गुप्ता
जलालपुर-शोभावती, टांडा- प्रदीप कुमार गुप्ता
अयोध्या के रूदौली से राजेश गुप्ता
बाराबंकी के नवाबगंज से शशि श्रीवास्तव प्रत्याशी
बागपत- राजकुमार चौहान, बीजेपी प्रत्याशी
हापुड़- सोमती केन, बीजेपी प्रत्याशी
सुल्तानपुर- प्रवीण कुमार अग्रवाल, अमेठी- रश्मि सिंह
अमेठी के जायस से बीना सोनकर, राबर्ट्सगंज- रूबी प्रसाद
भदोही से उर्वशी जायसवाल, गोपीगंज से ब्रजेश गुप्ता प्रत्याशी
मिर्जापुर से श्याम सुंदर केसरी, चुनार से विजय बहादुर सिंह प्रत्याशी
अहरोरा से ओम प्रकाश केसरी बीजेपी प्रत्याशी घोषित
मऊ से अजय कुमार, सिद्धार्थनगर से गोविंद यादव
बांसी से पूनम जायसवाल, खलिलाबाद से श्याम सुंदर वर्मा
बलिया से संत कुमार, रसड़ा से वशिष्ठ नारायण सोनी
बिलरियागंज से संजू देवी, मुबारकपुर से तमन्ना बानो
आजमगढ़ से अभिषेक जायसवाल, बस्ती सीमा खरे बीजेपी प्रत्याशी
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर से राकेश बजरंगी बीजेपी प्रत्याशी
गौतमबुद्धनगर के दादरी से गीता पंडित बीजेपी प्रत्याशी
मेरठ के सरधना से मंजू लता जैन बीजेपी प्रत्याशी
मेरठ के मवाना से अखिल कुमार कौशिक बीजेपी प्रत्याशी
गाजियाबाद के मोदीनगर से विनोद जाटव बीजेपी प्रत्याशी
मुरादनगर से रमा देवी, खोड़ा से रीना भाटी बीजेपी प्रत्याशी
बुलंदशहर से दीप्ति मित्तल, खुर्जा से अंजना सिंघल
जहांगीराबाद से किशनपाल सिंह, शिकारपुर से राजबाला सैनी
स्याना से सुधीर अग्रवाल, गुलावठी से शैलेश तेवतिया
अनूपशहर से ब्रिजेश शर्मा, डिबाई से अरुण कुमार सिंघल
सिंकद्राबाद से प्रदीप दीक्षित बीजेपी प्रत्याशी घोषित
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार