देवरिया जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रामलक्षन के रहने वाले एक सब्जी विक्रेता की लाश बोरे में बरामद हुई। शख्स 28 फरवरी से लापता था। शनिवार दोपहर उसका शव गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बाकी पुल के नीचे एक बोरे में मिला। युवक की दोनों आंखे धारदार हथियार से निकाल ली गई थी, जबकि उसका चेहरा अर्धजला था। हत्या के पीछे आशनाई बताई जा रही है। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें शख्स 28 फरवरी की रात करीब 11 बजे घर से निकलता दिखाई दे रहा है। रुद्रपुर और गौरीबाजार पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिना किसी को बताए घर से निकला था नूर
बता दें कि रामलक्षन के लक्ष्मीपुर निवासी नूर मोहम्मद चौराहे पर अपनी मां फातिमा के साथ सब्जी बेचता था। उसके पिता अली मोहम्मद की पांच साल पहले मौत हो चुकी है और उसके दो बड़े भाई अनवर और शराफत अली विदेश में रहते है। परिजनों ने बताया कि नूर मोहम्मद 28 फरवरी की रात घर से बिना किसी को बताए निकला था। घर के सामने लगे सीसीटीवी में वह मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकलते हुए दिखाई दे रहा है।
शव को जलाने का किया गया था प्रयास
वहीं युवक के गायब होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को नहीं दी। शनिवार दोपहर लोगों ने गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बाकी नाला के पुल के नीचे एक बोरी में लाश देखी तो पुलिस को सूचित किया। घर वालों ने शव की पहचान की। धारदार हथियार से युवक की दोनों आंखे निकाली गई थी। ज्वलनशील पदार्थ से चेहरे को जलाने का भी प्रयास किया गया था। घर वाले ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। लोगों ने आशनाई की आशंका जताई है। इस बीच सीओ पंचम लाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है।
वहीं नूर मोहम्मद की मौत की खबर सुनकर मां फातिमा बेहाल हो गई। दो बेटों के विदेश में है। वह मां अपने छोटे बेटे नूर मोहम्मद के साथ ही रहती हैं। मां और बेटे चौराहे पर सब्जी बेच कर अनपा गुजारा करते थे।