निर्मला सितारमण ने इनकम टैक्स पर सबसे बड़ी छूट दी है। दरअसल नई इनकम टैक्स व्यवस्था के अनुसार अब 3 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। तो वहीं 3 से 6 लाख रुपये तक के इनकम पर सिर्फ 5 फीसदी टैक्स देना होगा। इसके अलावा 6 से 9 लाख रुपये तक के आय पर 10 फीसदी और 9 से 12 लाख रुपये तक के आय पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख रुपये तक के आय पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 फीसदी तक इनकम टैक्स देना होगा। इससे मिडिल क्लास को काफी राहत मिलेगी। साथ ही बाजार में भी चंद पैसे आएंगे और इकोनॉमी को सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन यह इसलिए भी बड़ी बात है क्योंकि पिछले 8 साल से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया।
हालांकि कयास ये लगाए जा रहे थे कि इस बार 5 लाख तक की आए पर टैक्स में छूट दी जाएगी। यानि 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।
इतने लाख तक की सालाना कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स
वहीं कैंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। जबकि पहले यह सीमा पांच लाख रुपये तक की थी।
नया टैक्स स्लैब कुछ इस तरह है
0 से 3 लाख रुपये – शून्य
3 से 6 लाख रुपये – 5 फीसदी
6 से 9 लाख रुपये – 10 फीसदी
9 से 12 लाख रुपये – 15 फीसदी
12 से 15 लाख रुपये- 20 फीसदी
15 लाख से ऊपर- 30 फीसदी
वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी।