सपा पार्टी ने बुलंदशहर की 17 स्थानीय निकाय अध्यक्ष पद के सापेक्ष 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जिसके बाद टिकट के दावेदारों ने जिलाध्यक्ष पर टिकट के बदले दो लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। दरअसल नगर पंचायत पहासू के पूर्व चेयरमैन अजमल छोटे ने समाजवादी पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष पर लगाया टिकट के बदले ₹200000 लेने का आरोप लगाया है।
पूर्व चेयरमैन का आरोप है कि सपा से टिकट के नाम पर जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने 2 लाख रुपये लिए। जिससे आहत होकर पूर्व चैयरमेन ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पूर्व चेयरमैन अजमल छोटे ने सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की।
पूर्व चेयरमैन अजमल छोटे का सपा जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष ने इन आरोपों को झूठा बताया है और किसी को अपने नाम से पैसे नहीं देने की अपील की।
इन सब के बीच सपा पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने बुधवार को 5 नगर पालिका और 3 नगर पंचायतों के चेयरमैन प्रत्याशियों की घोषणा की।