आपने मर्डर, चोरी, धोखाधड़ी, लूटपाट, घोटाले या फिर हिंसा के लिए लोगों को जेल जाते देखा होगा। लेकिन क्या आपने परीक्षा में नकल कराने वाले को जेल जाते देखा है। नहीं देखा तो आगे देखने को जरूर मिलेगा। क्योंकि बुलडोजर बाबा के राज में हर उस शख्स को सजा मिलती है जो गुनाह करता है, चाहे वह गुनाह छोटा है या बड़ा।
‘शिक्षा मंत्री का बयान क्यों पड़ा अफसरों पर भारी’
दरअसल हाल ही में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अब नकल कराने वाले को भी जेल जाना पड़ेगा। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने ये भी कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई।
अगर अफसरों की भूमिका संदिग्ध हुई तो उन पर भी कार्रवाई होगी। नकल माफियाओं पर अब रासुका लगेगी। गुलाब देवी उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री हैं।
‘अधिकारी से लेकर कर्मचारी… सब पर होगी सख्त कार्रवाई‘
बता दें कि उत्तर प्रदेश जनपद संभल में योगी सरकार इंटर और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। इधर योगी सरकार के मंत्री का बड़ा-बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि अफसर हो या माफिया नकल करने वाले जेल जाएंगे। रासुका लगेगी किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। उत्तर प्रदेश में कल 16 फरवरी से होने वाली परीक्षा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में लापरवाही और परीक्षा पर कहीं भी किसी तरह की नकल की सूचना आती है तो उन लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जेल तो जाएंगे लेकिन उसके साथ रासुका भी लगेगी।
‘योगी सरकार है अब नकेल कसी जाएगी‘
वहीं अधिकारी हो या कोई कर्मचारी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा सब काम कानून के दायरे में करें। गुलाब देवी ने कहा कि पहली सरकारों में नकल की जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। योगी सरकार है नकेल कसी जाएगी। फिलहाल इस बयान के बाद हड़कंप सा मच गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि छात्र बिना मानसिक तनाव के परीक्षाएं दें। किसी तरह की कोई तनाव ना रखें और होने वाले त्योहारों से पहले बड़ा त्यौहार उनके लिए परीक्षा है। परीक्षा में पूरी तरह से मेहनत करें और उसका फल पाएं।