Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का PM मोदी ने किया

Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का PM मोदी ने किया लोकार्पण, प्रदेश को मिला तोहफा, 296 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे की ये है खासियत

Bundelkhand Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने शनिवार को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी विशेष विमान से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. फिर जालौन के लिए रवाना हो गए. इससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले सीधे जुड़ेंगे.

पीएम मोदी ने 2020 में रखी थी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2020 में एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी थी, जिसे फरवरी 2023 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कोरोना संकट के बावजूद इसे 8 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया है. एक्सप्रेस-वे के निर्माण से सरकार और परियोजना से जुड़े अधिकारी उत्साहित हैं

296 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे की ये है खासियत

इस 296 किमी के दायरे में फैला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) अब दिल्ली से चित्रकूट तक के समय को लगभग आधा कर देगा. पहले जहां 12 से 14 घंटे लगते थे, वहां अब यह दूरी 6 घंटे में तय की जाएगी. बताया जाता है कि इस एक्सप्रेस-वे की जमीन खरीदने में 2200 करोड़ रुपये और निर्माण पर 14,850 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. एक्सप्रेसवे की दूसरी विशेषता यह है कि इसमें 15 से अधिक फ्लाईओवर, 10 से अधिक बड़े पुल, 250 से अधिक छोटे पुल, 6 टोल प्लाजा और चार रेलवे पुल हैं.

बुंदेलखंड की धरती को एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिला

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उत्तरप्रदेश और बुंदेलखंड की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करेगा. कोरोना महामारी के बावजूद समयबद्ध ढंग से एस कार्यक्रम को करते हुए 28 माह के अंदर 296 कि.मी. लंबे इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण बहुत महत्वपूर्ण है.

Read Also – UP: नहीं रुकेगा योगी सरकार का Bulldozer, जमीयत की याचिका पर 10 अगस्त को अगली सुनवाई

Exit mobile version