Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जेल में बंद युवा कैदियों को ऐसे-ऐसे शानदार टिप्स देकर कारागार मंत्री ने..

जेल में बंद युवा कैदियों को ऐसे-ऐसे शानदार Tips देकर कारागार मंत्री ने अपराध छोड़ने के लिये किया तैयार

बाराबंकी। युवा वर्ग ही देश और राज्य या फिर समाज का भविष्य तय करते है। जहां एक ओर युवा वर्ग देश का नाम रोशन कर रहा है वहीं दूसरी ओर यही युवा वर्ग गलत रहा पर चलकर अपने साथ-साथ देश की नीव को भी खोकला कर रहा है। ऐसे में जरूरत है उन्होंने अच्छे मार्गदर्शन की। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज बाराबंकी दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार में पहुंचकर कैदियों से लंबी बातचीत की।

साथ ही अपने विचारों से कैदियों की सोच बदलने की कोशिश की। इस दौरान मंत्री का खास फोकस ऐसे युवा कैदियों पर रहा जो 40 साल से कम के थे। युवा कैदियों से संवाद के दौरान मंत्री ने उन्हें टिप्स देते हुए बताया कि कैसे अपराध की दुनिया से बाहर निकला जा सकता है। इसके अलावा मंत्री ने गायत्री मंत्र के मंत्रोच्चार से कैदियों की सोच में हो रहे बदलाव के बारे में भी बताया।

जेल में 80 फीसदी युवा 40 से कम उम्र के

इसी बीच कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जब जिलों का दौरा किया जो पता चला कि जेल में जो कुल कैदी हैं। उनमें से 80 फीसदी ऐसे युवा हैं जो 40 साल से कम उम्र के हैं। जबकि युवा किसी भी देश और प्रदेश का भविष्य होता है। युवा वर्ग में अनोखी काबिलियत होती है कि वह पूरी दुनिया को बदल सकती है। ऐसे में यह भी चिंता का विषय है कि जिस घर का युवा जेल में है। उसके घर की स्थिति कैसी होती होगी। इसलिए मैंने सबसे पहले ऐसे युवा कैदियों से संवाद करके उनकी सोच बदलने की शुरुआत की है। जिससे उनकी सोच बदले और वह अपराध की दुनिया से निकलकर बाहर आयें।

कैदियों को स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश

उन्होंने बताया कि सरकार की कोशिश है कि कौशल विकास और MSME से जोड़कर कैदियों की ट्रेनिंग कराई जाए और उनको काम दिलाया जाए। जिससे काम करके वह स्वरोजगार से जुड़ जायें। जिससे सजा खत्म करके जब वह जेल से बाहर निकलें तो दोबारा किसी अपराध में शामिल न हों। साथ ही बेरोजगार भी न रहें। वह रोजगार करें और अच्छे से अपना जीवन-यापन करें। इसके अलावा जेल में जो गायत्री मंत्र के जाप को लेकर जो शुरुआत की गई थी।  उससे भी कैदियों में काफी बदलाव आ रहा है। तमाम कैदियों ने बताया कि वह गायत्री मंत्र का जाप करते हैं और इससे उनकी सोच भी बदल रही है।

आगरा जेल में दो नई बैरकों का उद्घाटन

मंत्री ने कहा कि जहां भी जेले नहीं हैं। वहां हम लोगों ने जमीन ले ली है और जेल का निर्माण भी शुरू करा दिया गया है। इसके अलावा जिन जेलों में कैदियों की संख्या ज्यादा है। वहां हम नई बैरकें बनाने जा रहे हैं। आगरा जेल में दो नई बैरकों का उद्घाटन किया जा चुका है। उन्होंने कहा है योगी सरकार का प्रयास है कि अपराधियों को अपराध की दुनिया से बाहर निकाला जाये। साथ ही कैदियों को जेल में होने वाली सभी समस्याओं को भी दूर किया जा सके।

ये भी पढ़े-Moradabad: हनुमान मंदिर की छत पर हड्डियां और शराब की बोतलें मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

Exit mobile version