विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है..जहां एक और नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने की खुशी में पानीपत में उनके आवास पर जश्न मनाया जा रहा है..
तो वहीं नीरज चोपड़ा को पदक जीतने के बाद दुनिया भर से बधाई मिल रही..जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित रक्षा मंत्री राजनाथ, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अनिल विज सही तमाम दिग्गज शामिल है..
पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को विश्न एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी..
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर कहा कि विश्न एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है..उन्होंने कहा की भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतू आपको हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं..हमें आप पर गर्व है..
इसी बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने नीजर चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में दूसरा स्थान हासिल करके भारत का मान बढ़ाया है.. हरियाणा का मान बढ़ाया है..मैं अपनी ओर से और अपनी सरकार की ओर से नीरज चोपड़ा को मुबारकबाद देता हूं..
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा की जीत की सराहना की..
आपको बता दें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी..