Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
केंद्र सरकार के 'ऑपरेशन गंगा' ने पकड़ी रफ़्तार, अब तक 13300 भारतीयों की हुई वतन वापसी

केंद्र सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ ने पकड़ी रफ़्तार, अब तक 13300 भारतीयों की हुई वतन वापसी

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज 11 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक युद्ध विराम होता नज़र नहीं आ रहा है। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के लिए भारत सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ ने तेज़ रफ़्तार पकड़ ली है। इसी के तहत आज रविवार को 700 से ज्यादा भारतीयों को चार विमानों के जरिए अपने वतन वापस लाया गया है। 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट हंगरी के बुडापेस्ट से भारत की राजधानी दिल्ली पहुंची साथ ही एक और विमान 154 भारतीय नागरिकों को लेकर स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डा पहुंच गया है।

इसी के साथ  ही एक विशेष फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया से उड़ान भर बुखारेस्ट से माया नगरी मुंबई पहुंच चुकी है । अगर आज की बात करें तो इन तीन फ्लाइट्स  के आलावा  आज सुबह  7 बजे भारतीय वायुसेना का एक विमान भी यूक्रेन से उड़ान भरकर  गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा। जिसके जरिये 210 भारतीयों  को सुरक्षित वापस  लाया गया है। इसी सिलसिले  में   शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूक्रेन संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी  की।

इस बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अन्य बड़े अधिकारी  मौजूद रहे। अब तक भारत सरकार  के ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत 13300 लोगों को अपनी भारत भूमि पर सकुशल  वापस लाया गया है।

निशांत दीक्षित

Exit mobile version