उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। बता दें कि वोटिंग के दौरान बाराबंकी में पोलिंग एजेंटों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद दोनों ही मतदाता एक दूसरे के साथ गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिस ने मामले को शांत करवाया।
#Barabanki : पोलिंग एजेंटों के बीच झड़प
वोट डलवाने को लेकर आपस में भिड़े एजेंट
एक-दूसरे पर लगाया फर्जी वोट डालने का आरोप
मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला कराया शांत@Barabankipolice @BarabankiD @Uppolice @ceoup @ECISVEEP #NikayChunav #UPNikayChunav2023 pic.twitter.com/QsCdrlYCiM
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 11, 2023
आपको बता दें कि एक-दूसरे पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे शांत करवाया है। बता दें कि दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया है। वोटर्स शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। वहीं आज दूसरे चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ वोटर्स करेंगे।