जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार से दो दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कई चुनावी सभा और रोड शो में हिस्सा लेंगे। सीएम के गुजरात दौरे के बीच राजस्थान के बेरोजगार युवाओं ने उनके घेराव का ऐलान किया है।
तय कार्यक्रम के अनुसार गहलोत सोमवार दोपहर करीब तीन बजे विशेष विमान के जरिए अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां उनका 2 दिन तक चुनावी सभा और रोड शो में शिरकत करने का प्रोग्राम है। वे सोमवार को राधनपुर जिले के पाटन में आम सभा करने के बाद पांच बजे अहमदाबाद जाएंगे तथा रात्रि विश्राम यही करेंगे। मंगलवार को गहलोत सवेरे दस बजे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर दो बजे बनासकाठा जिले के थराद में रोड शो करने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गहलोत थराद से उदयपुर होते हुए शाम सात बजे दिल्ली पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री की गुजरात यात्रा के मद्देनजर दो अक्टूबर से गुजरात में जमे हुए राजस्थान के बेरोजगारों ने उनके घेराव का ऐलान किया है। बेरोजगारों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे अपना विरोध राजस्थान के बाहर गुजरात में जारी रखेंगे और सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। बेरोजगार युवा गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले मुख्यमंत्री और मंत्रियों का भी विरोध जताएंगे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ बैनर तले प्रदेश के सैकड़ों युवा बेरोजगार 15 दिन से सड़कों, मंदिरों में रात गुजार रहे हैं। बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि सरकार ने अभी तक इन युवा बेरोजगारों की सुध तक नहीं ली है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि युवा बेरोजगारों की मांगों को नजर अंदाज करना कांग्रेस सरकार को 2023 में भारी पड़ेगा। अभी भी समय है राज्य सरकार युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को पूरा करके अपना वादा निभाए। उन्होंने बताया कि राजस्थान के युवा बेरोजगार कांग्रेस के नेताओं का गुजरात चुनाव में वे घेराव करेंगे। साथ ही 17 और 18 अक्टूबर को सीएम अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे पर सीएम का घेराव कर 17 और 18 अक्टूबर को आंदोलन करेंगे।