प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर कोरोना के बढ़ते मामलों और उससे निपटने की तैयारियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद हैं।
बता दें कि देश में कोरोना के 1134 नए मामले सामने आए हैं, जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 7026 हो गई है। जबकि 5 मौतें और 662 मरीज ठीक हुए है। वहीं देश में अब तक कोविड वैक्सीन के 220.65 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
कोरोना मामलों में अचानक बढ़ोतरी के साथ-साथ H3N2 वायरस के केसों में भी तेजी से वृद्धि हुई है, जो चिंता बढ़ाने वाली बात है। H3N2 से देश में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं।
इन 4 राज्यों में 24 घंटे में आए 100 से ज्यादा नए केस
महाराष्ट्र में 24 घंटे में280 नए केस, एक की मौत, कुल एक्टिव केस 1489
गुजरात में 24 घंटे में176 नए केस, 1 की मौत, कुल एक्टिव केस 916
केरल में 24 घंटे में113 नए केस, 1 की मौत, कुल एक्टिव केस 1025
कर्नाटक में 24 घंटे में कुल एक्टिव केस 624