Coronavirus Update: देशभर में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. इस बीच एक बार फिर महामारी कोरोना के बढ़ते केसों ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों में भारत में 13,615 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, एक दिन पहले देश में 16,678 नए मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले 10 जुलाई को 18,257 मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट (corona update) के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 13,265 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं, इस दौरान 20 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कोरोना वायरस के 1,31,043 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, दैनिक कोविड संक्रमण (covid infection) दर 3.23 प्रतिशत दर्ज की गई है.
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 525474 हो गई है. आपको बता दें कि इसमें पिछले 24 घंटों का डेटा भी शामिल है. इसके अलावा देश में अब तक 4,29,96,427 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, 1,99,00,59,536 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.
ओमाइक्रोन और सब-वेरिएंट से बढ़ रही चिंता
इस बीच मेडिकल रिपोर्ट्स बताती हैं कि ओमाइक्रोन और इसके सब-वेरिएंट के कारण देश में स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. फिलहाल ओमाइक्रोन के उप-प्रकार BA.2, BA.4 और BA.5 वर्तमान मामलों में से अधिकांश के लिए प्रमुख कारण हैं. जबकि शोधकर्ताओं ने Omicron उप-संस्करण BA.5 को अत्यधिक संक्रामक बताया है. जानकारों का कहना है कि यह कोरोना के दूसरे वेरिएंट से अलग है, इसके लक्षण भी अलग तरह से देखे जा रहे हैं. Omicron का यह सब-वेरिएंट कई देशों में एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है.
Read Also – Coronavirus India: मौसम के बदलते नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, एक्टिव केस सवा लाख पार