कोरोना (Corona) की तीन लहरे (three waves) लोगों की जिंदगी में उथल-पुथल मचा चुकी है। देश अभी तक वो जख्म भूला नहीं था कि फिर से कोरोना ने डराना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना के मामलों (Corona cases) में रोजाना तेजी देखी जा रही है। हालांकि एक्सपर्ट (Expert) का कहना है कि कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी से सावधान रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं।
वहीं एक्सपर्ट (Expert) कहना है कि कोविड (Covid-19) मामलों में आया उछाल किसी नई या चौथी लहर (fourth wave) का संकेत नहीं है। यह हल्का उछाल है और कुछ दिनों में ही कम होने की उम्मीद है। हो सकता है कि अप्रैल (April) के दूसरे हफ्ते से ही कोरोना मामलों में गिरावट शुरू हो जाए।
ये लोग बरतें अतिरिक्त सावधानी
एक्सपर्ट का कहना है कि जो लोग पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या बुजुर्ग मरीज हैं, उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है। क्योंकि ऐसे लोगों के संक्रमित होने के अधिक चांसेज है। एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि कोविड मामलों में मौजूदा उछाल पिछली तीन लहरों से किसी प्रकार अलग हैं।
उनका कहना है कि वायरस का पैटर्न वही है जो 3 महीने पहले था। पहले भी मामले उसी तरह बढ़ रहे थे। लेकिन इस बार इन्फ्लुएंजा के डर से लोग अस्पतालों में जा रहे हैं। इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट हो रहा है। इस वजह से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
15-20 दिनों में टॉप पर फिर…
कोविड एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले रुझानों के अनुसार अगले 15-20 दिनों में कोरोना मामलों में उछाल टॉप पर पहुंच सकता है। इसके बाद गिरावट शुरू हो जाएगी।
एक्सपर्ट के मुताबिक कोविड मामलों की संख्या बढ़ रही है लेकिन इसकी रफ्तार धीमी है। यह अत्यधिक संक्रामक नहीं है। क्योंकि पिछले दो हफ्तों में संख्या बहुत अधिक हो सकती थी।”